अलीपुरद्वार, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से अलीपुरद्वार दो नंबर ब्लॉक में शामुकतला ग्रामीण हाट शेड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मंगलवार को अलीपुरद्वार जिला परिषद सभाधिपति स्निग्धा शैवा बान ने अधिकारियों के साथ हाट का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भूमि कर्माध्यक्ष दीप नारायण सिन्हा, जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मरांडी, शामुकतला ग्राम पंचायत प्रधान अजेन मिंज जिला, परिषद इंजीनियर और शामुकतला व्यवसायी समिति के सदस्य थे। सभी ने हाट की विभिन्न समस्याओं पर लंबी चर्चा की।
बाद में अलीपुरद्वार जिला परिषद सभाधिपति ने निर्माण कार्य करने वाली संस्था को शेड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। बताया गया है कि हाट शेड का निर्माण करीब चार करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार