जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सिविल लाइन्स, जयपुर में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इस वर्ष दिसम्बर माह तक पूरा कर दिया जाएगा।
विधानसभा में आज उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुल निर्माण का काम समय पर पूरा होना सुनिश्चित करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। खर्रा ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य में ढिलाई के कारण पुल का कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका है। देरी के लिए संवेदक पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया है।
विधायक गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में नगरीय विकास राज्य मंत्री ने कहा कि सिविल लाइन्स, जयपुर में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 10 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया गया है। तत्समय उसकी प्रोजेक्ट लागत राशि 75.05 करोड़ रुपये थी। सम्पूर्ण प्रोजेक्ट पर वर्तमान तक 24.70 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्तमान में प्रोजेक्ट पूर्ण होने की अवधि 15 माह रखी गई है, जिसकी गणना द्वितीय संवेदक को जारी किये गये कार्यादेशानुसार 12 मई 2023 से 11 अगस्त 2024 तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने पर संवेदक पर दण्डात्मक कार्यवाही का प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बीसलपुर पाइपलाइन तथा रेलवे द्वारा कुछ स्वीकृतियां नहीं मिलने के कारण पुल निर्माण के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त संवेदक द्वारा भी काम में ढिलाई बरती गयी थी, जिसपर राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रथम संवेदक पर नियमानुसार शास्ति 3.32 करोड़ रुपये आरोपित की गई। साथ ही कार्य विड्रॉ कर संवेदक को डिबार किया गया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में विलम्बता के लिए द्वितीय संवेदक पर भी नियमानुसार शास्ति राशि 32.91 लाख रुपये लगाई गई है।
(Udaipur Kiran) / संदीप / दधिबल यादव