
जयपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की संख्या को और जनभावना को देखते हुए रींगस से खाटूश्यामजी प्रस्तावित रेल लाइन के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। राठौड़ ने पत्र में प्रस्तावित रेल लाइन और रेलवे स्टेशन का निर्माण राज्य सरकार के राजस्व विभाग और रेलवे विभाग की ओर से निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए गजट अधिसूचना के अनुसार करवाने की मांग की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पत्र और जनभावना को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन और रींगस से खाटूश्यामजी तक रेल लाइन के निर्माण का कार्य गजट नोटिफिकेशन के अनुसार करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है। रेल मंत्री वैष्णव ने निर्माण कार्य अधिसूचना के अनुसार हो इसके लिए विस्तृत जांच करने के भी निर्देश दिए है।
—————
(Udaipur Kiran)
