Madhya Pradesh

इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी से होगा शुरू, पहले चरण में 400 करोड रुपये से अधिक खर्च होंगे

नए बनने वाले इंदाैर रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा

इंदौर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जनवरी में शुरू हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने टेंडर को मंजूरी दे दी है और 2027 तक काम पूरा होने की संभावना है। इंदौर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान रेल सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने महू एवं लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को तैयार करने एवं सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों से कहा है, ताकि ट्रेनों के परिचालन में आसानी हो।

सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि महू एवं लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही अधिकतर ट्रेनों का संचालन होगा, इसलिए इन दोनों स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम पहले से ही जारी है ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर के नए रेलवे स्टेशन का वर्चुअल भूमिपूजन किया था। एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन इंदौर के आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा। साथ ही, यहां से एक लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रैवल कर पाएंगे और 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी होगी। साथ ही, इंदौर स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे और रोजाना की बिजली जरूरत का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से ही आएगा। नया स्टेशन आधुनिक होगा और यहां पर 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top