RAJASTHAN

उदयपुर में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू, विधायकों ने किया भूमि पूजन 

एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू, विधायकों ने किया भूमि पूजन

उदयपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य की शुरुआत शुक्रवार को विधिवत रूप से हुई। शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मशीन का पूजन कर नारियल फोड़ते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर निवर्तमान महापौर जीएस टांक, निगम आयुक्त रामप्रकाश, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन 18 नवंबर को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया गया था। इसके निर्माण का जिम्मा ट्रासरेल कंपनी को सौंपा गया है, जिसने पिलर बनाने के लिए बोरिंग का काम शुरू कर दिया है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट दो वर्षों में पूरा करना है।

नगर निगम ने एलिवेटेड रोड के रास्ते में आने वाले अतिक्रमण को हटाने की योजना बनाई है। निर्माण कार्य में राज्य सरकार, नगर निगम और यूडीए का सहयोग है। परियोजना के लिए 136.89 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 47.91 करोड़ रुपये नगर निगम, 61.60 करोड़ रुपये यूडीए, और 27.38 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी।

मीडिया प्रभारी ललित तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में निवर्तमान निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, पार्षद भरत जोशी, मुकेश शर्मा, शिल्पा पामेचा और कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शहरवासियों को इस प्रोजेक्ट से यातायात की बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top