Uttar Pradesh

जनवरी में झांसी मंडल में 6 बड़ी गोशालाओं का निर्माण कार्य होगा शुरू

-झांसी मंडल में 1 लाख 23 हजार से अधिक निराश्रित गोवंश किये गए हैं गोशालाओं में संरक्षित

झांसी, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की चिंता को ध्यान में रखते हुए लगातार गोवंश संरक्षण पर काम कर रही है। योगी सरकार ने झांसी मंडल में 6 नई बड़ी गोशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी है। इनके निर्माण का काम जनवरी महीने में शुरू हो जाएगा। इन 6 नई वृहद गोशालाओं के निर्माण के लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। इन गोशालाओं के बनने से निराश्रित बचे गोवंशों को आश्रय प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

झांसी मंडल में जिन 6 गोशालाओं के निर्माण को मंजूरी मिली है, उनमें से झांसी में 1, ललितपुर में 1 और जालौन में 4 गोशालाएं तैयार होनी हैं। झांसी में लारौनी, ललितपुर में मादौन और जालौन में सीकरी व्यास, रहतरी, रोमई मुस्तक़िल और धमसेनी में वृहद गोशालाओं का निर्माण किया जाना है। इनमें से प्रत्येक वृहद गोशाला में 400 गोवंश रखने की क्षमता होगी। वर्तमान समय में झांसी मंडल के तीनों जिलों में संचालित गोशालाओं में 1,23,754 गोवंश संरक्षित हैं।

पशुपालन विभाग के झांसी मंडल के अपर निदेशक डॉ. राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में 6 नई वृहद गोशालाओं के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। जनवरी महीने में इन गोशालाओं के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top