RAJASTHAN

महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन के लिए यज्ञ शाला का निर्माण शुरू : संवित धाम में पूरे माह चलेगा हवन

jodhpur

जोधपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । परमहंस स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में आगामी गुरु पूर्णिमा के बाद महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन का आयोजन किया जा रहा है जो लगातार पूरे एक माह तक चलेगा।

संत सरोवर सोमाश्रम अर्बुदाचल के अधिष्ठाता और संवित धाम आश्रम के मुख्य संरक्षक स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन 13 जुलाई से प्रारंभ होकर पूरे एक माह चलेगा। इसमें 25 कुंडीय यज्ञशाला में एक करोड़ महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी जाएगी जिसकी पूर्णाहुति 12 अगस्त को होगी। जोधपुर संवित साधनायन सोसायटी की अध्यक्षा रानी उषा देवी ने बताया कि जोधपुर में संभवत अनेक वर्षों बाद महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन का आयोजन हो रहा है। अग्निहोत्री पंडित नवरतन व्यास के आचार्यत्व में होने वाले हवन का भूमि पूजन करने के बाद 25 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण प्रारंभ हो गया है जिसमें 150 यजमान आहुति देंगे। हवन पूरे माह चलेगा जिसमें पहली पारी में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक तथा द्वितीय पारी में दोपहर ढाई से सायं 5.30 बजे तक प्रतिदिन हवन होगा। उन्होंने बताया कि इस हवन के लिए अनेक महामंडलेश्वर, संत महात्माओं को आमंत्रित किया जा रहा है तथा देश विदेश से अनेक संवित साधक ओर भक्तगण भाग लेने के लिए जोधपुर आ रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top