Haryana

कैथल: बजट न मिलने से फिर अटका रामनगर रेलवे फाटक पर अंडर पास का निर्माण

बंद रेलवे फाटक का फाइल फोटो

कैथल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैथल के रामनगर में प्रस्तावित रेलवे अंडरपास का निर्माण बजट नहीं मिलने से लटक गया है। अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई है तो अभी इसके निर्माण के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ेगा। निर्माण कार्य के लिए रेलवे ने अनुमति तो दे दी है। परंतु राज्य सरकार की ओर से बजट जारी नहीं हो पाया है। नगर परिषद ने साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट का एस्टिमेट सरकार के पास भेजा है, लेकिन बजट नहीं मिला है। अब आचार संहिता लग गई है तो अभी और अधिक इंतजार इसके लिए लोगों को करना होगा।

वर्ष 2022 की फरवरी में फाटक के रेलवे स्टेशन के यार्ड में आने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इस पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कॉलोनियों के लोगों ने रोष जताया था। इसके बाद उस समय के सांसद कुरुक्षेत्र के सांसद मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा विधायक लीला राम के आग्रह पर रेलवे ने निर्माण को लेकर सर्वे करवाया था। सर्व के बाद यहां पर फाटक का निर्माण न कर रेलवे अंडरपास निर्माण की फिजिबिलिटी सही पाई गई थी। इसके बाद ही रेलवे ने इस परियोजना के बजट को राज्य सरकार को जारी करने की गुजारिश की थी। अब तक इसके लिए केवल बजट का एस्टीमेट ही भेजा गया है, लेकिन यह पास नहीं हो पाया है। इसके पास होने का इंतजार है।

25 से अधिक कॉलोनियों के लोग हैं परेशान

रेलवे फाटक बंद होने के कारण इस समय शहर की 25 से अधिक कॉलोनियों के 30 हजार से अधिक लोगों को समस्या हो रही है। इस फाटक के बंद होने से इन लोगों को दो किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करके अनाज मंडी और कुतुबपुर रोड वाली फाटक से इस पार से उस पार जाना पड़ रहा है। फाटक बंद होने के बाद नई अनाज मंडी, रामनगर, रजनी कॉलोनी, चंदाना गेट, शक्ति नगर, जींद रोड मॉडल टाउन, रेलवे गेट कॉलोनी, वाल्मीकि धर्मशाला बस्ती, भगत सिंह चौक, प्रताप गेट, डकौत बस्ती, भाट बस्ती, रेलवे गेट, भगत सिंह चौक, जनता मार्किट, सब्जी मंडी सहित अन्य कॉलोनी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेके अरोड़ा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के यार्ड में इस फाटक के आने के बाद इसे बंद किया गया था। रेलवे ने यह परियोजना राज्य सरकार को दी है। अभी तक इसका बजट नहीं मिल पाया

है।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top