Chhattisgarh

रेल्वे के सहयोग से ग्राम पंचायत पुरी में किया गया तालाब का निर्माण

ग्राम पंचायत पुरी स्थित तालाब।

धमतरी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।ग्रामीण जनजीवन का एक जरूरी हिस्सा तालाब होता है। एक समय था जब राहगीर अपनी प्यास इन्हीं तालाबों से बुझाते थे। इसके साथ ही एक और सामाजिक सरोकार की प्रासंगिकता जुड़ी हुई है, तो दूसरी ओर आज के बदलते परिवेश में बढ़ते जल संकट के साथ गांव में तालाबों का संरक्षण और पुनरुद्धार बहुत जरूरी है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरी में रेल्वे विभाग द्वारा शीतला तालाब का निर्माण किया गया है। जल संरक्षण की दिशा में यह कारगर साबित होगी। इससे बारिश का पानी तो संरक्षित होगा ही, साथ ही वृक्षारोपण से जलस्तर बढ़ेगा। ग्रामीणों की मानें तो शीतला तालाब में 54 हजार घन मीटर जल धारण की क्षमता होगी, जो कि निस्तारी एवं सिंचाई के लिए बेहतर है।

ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा नेताम ने बताया कि 10 एकड़ क्षेत्र में फैले शीतला तालाब का गहरीकरण कार्य रेलवे विभाग द्वारा किया गया है। तालाब से निकाले गए मिट्टी का उपयोग धरसा सड़क निर्माण के लिए किया गया। तालाब में संचित जल निस्तारी एवं सिंचाई सुविधा के लिए किया जा रहा है। साथ ही मत्स्य पालन से आय में वृद्धि होगी। ग्रामीण कृषक मोहनलाल साहू, नारायण यादव, निरंजन यादव, नोबल देवांगन, चूलेश्वर देवांगन, पवन देवांगन, धनंजय देवांगन, जीवन पटेल, ओमप्रकाश साहू, गणेश्वर यादव, बृजलाल निर्मलकर के लगभग 30 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होगी, जिससे खेतों में हरियाली आएगी किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

रोजगार सहायक निहारिका साहू ने बताया कि शीतला तालाब की मिट्टी निकाल कर जल भंडारण की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। तालाब से निकाली गई मिट्टी का उपयोग मिट्टी सड़क एवं रेल की पटरियों में बिछाने के लिए किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top