देहरादून, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के जीवन में एक नई सुबह की किरण फूटने वाली है। भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत सड़क पर बिखर रहे बचपन को रेस्क्यू कर उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए देहरादून में आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है। इस अभिनव परियोजना का शुभारंभ शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी प्रतिदिन निर्माण कार्य की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं।
साधुराम इंटर कॉलेज में बन रहे इस शेल्टर का उद्देश्य बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विविध गतिविधियां प्रदान करना है। बच्चों को मुख्यधारा में लाकर उन्हें हर स्तर की एक्टिविटी के माध्यम से न केवल शिक्षा दी जाएगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया जाएगा।जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि यह शेल्टर बच्चों के लिए रहने, खाने और खेलने की सभी सुविधाएं प्रदान करेगा। बच्चों को विधिक औपचारिकताओं के बाद यहां लाया जाएगा, जहां उनकी जरूरतों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों के रेस्क्यू के लिए दो विशेष वाहन खरीदे गए हैं, जिनका ट्रायल चल रहा है। अब तक इन वाहनों के माध्यम से 12 से अधिक बच्चों को विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी के हवाले किया गया है।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण