
मीरजापुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बभनी और भदोही जिले के बिहरोजपुर गांव को जोड़ने वाले घाट पर एक पक्का पुल बनने जा रहा है, जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। हरियाणा के पंचकूला की एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक रितेश कुमार सिन्हा ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।
सरकार की ओर से इस पुल के लिए पहले ही 340 करोड़ रुपये की मंजूर किए जा चुके हैं। यह पुल मीरजापुर और भदोही के बीच आवागमन को सीधा और सहज बनाएगा, वहीं मध्यप्रदेश तक की दूरी भी आसान हो जाएगी। बरसों से लोग केवल पांटून पुल पर निर्भर थे, जो बारिश और बाढ़ के मौसम में असहाय हो जाया करता था। ऐसे में यह पक्का पुल लोगों के लिए केवल एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि सपनों के सच होने की शुरुआत है।
भूमिपूजन के मौके पर गांव के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से जिसका इंतजार था, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। इस दाैरान नरेश कुशवाहा, विजय मिश्र, कलक्टर पांडेय, सर्वेश, कप्तान पांडेय, प्रवीण, संजय साजन और हर्ष जैसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों उपस्थिति रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल आम चुनाव से पहले जोपा गांव के सामने घाट पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भूमि पूजन किया था, लेकिन स्थल परिवर्तन के कारण लोगों में नाराजगी फैल गई थी। अब जब बभनी मुतलके परवा गांव में भूमि पूजन हुआ तो उम्मीदों की नई सुबह ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
