Chhattisgarh

सुशासन तिहार : आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण करने जिला एवं विकासखण्डस्तरीय समिति का गठन

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक।

बलरामपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार के अंतर्गत बलरामपुर जिले में आमजनों एवं ग्रामीणों से उनकी मांग, शिकायत एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र लिया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।

बुधवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा व विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण करने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिलास्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर कलेक्टर व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृषि, उप संचालक पंचायत-समाज कल्याण, जिला खाद्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सदस्य बनाया गया है।

कलेक्टर कटारा के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय गुणवत्ता विश्लेषण समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top