
ढाका, 07 मई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के ब्राह्मणबरिया में आशुगंज नदी बंदरगाह से अखौरा-अगरतला भूमि बंदरगाह चार लेन राजमार्ग परियोजना से जुड़ी भारतीय कंपनी की साइटों से लगभग 6.2 करोड़ टका मूल्य की निर्माण सामग्री चोरी हो गई है। इस कंपनी का नाम एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है। इसे भारत और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से वित्त पोषित किया है।
द डेली स्टार की खबर के अनुसार एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रशासन और मानव संसाधन प्रमुख सुधीर कुमार ने रविवार को ब्राह्मणबरिया सदर मॉडल पुलिस थाने में चौथी बार चोरी की शिकायत दी। इस बार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी अधिकारी मोहम्मद मोज्जफोर हुसैन ने कहा कि शिकायत में अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया है। कुमार ने कहा कि पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए विद्रोह के बाद शिकायतों पर कानून लागू करने वाली एजेंसियां कोई कार्रवाई नहीं कर सकीं, इसलिए कंपनी को चौथी बार शिकायत देने को मजबूर होना पड़ा।
शिकायत के अनुसार चोरी की घटनाएं 05 से 12 अगस्त के बीच 14 अलग-अलग साइटों से हुईं। इनमें ब्राह्मणबारिया सदर उपजिला के रामरेल इलाके में परियोजना कार्यालय भी शामिल है। विद्रोह के बीच भारतीय कर्मचारी घर लौट गए और कई बांग्लादेशी कर्मचारी भी साइटों को छोड़कर चले गए। इस दौरान चोरों ने हाथ साफ किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
