जम्मू, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा कश्मीर विस्थापित जिला (केडीडी) ने जम्मू के दुर्गा नगर से संविधान गौरव अभियान की शुरुआत की जिसमें स्कूली छात्रों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंडल कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केडीडी के अध्यक्ष चांद जी भट्ट ने की जिसमें संविधान गौरव अभियान के यूटी सह-संयोजक अयोध्या गुप्ता मुख्य अतिथि थे।
नौ हाई स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया जिसमें भारतीय संविधान को आकार देने में डॉ. अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। जिला संयोजक मोती लाल भट्ट ने अभियान के महत्व को समझाया जिसमें डॉ. अंबेडकर को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहलों पर जोर दिया गया जिसमें पंचतीर्थ का शुभारंभ, लंदन में उनकी प्रतिमा की स्थापना और न्यायपूर्ण और विकसित समाज के उनके सपने को साकार करने के उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।
चांद जी भट्ट ने छात्रों से संविधान और डॉ. अंबेडकर के योगदान के बारे में अपनी समझ को गहरा करने का आग्रह किया। समापन पर प्रतिभागियों को अयोध्या गुप्ता और एच.के. राजदान, संजय भट्ट और राकेश साधु सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा