Uttar Pradesh

संविधान ही पीडीए का प्रकाश स्तम्भ : डॉ. मानसिंह यादव 

गोष्ठी

-सपा कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

प्रयागराज, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संविधान दिवस पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में गोष्ठी कर संविधान की महत्ता एवं इसे संरक्षित रखने, इसकी मर्यादा बचाये रखने सहित अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि संविधान ही पीडीए का प्रकाश स्तम्भ है।

इस अवसर पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर स्थापित “संविधान मान स्तम्भ“ पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। तदुपरान्त आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर को याद करते हुए एमएलसी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश को संविधान रूपी ढाल देकर उन्होंने हर नागरिक की शक्ति, सुरक्षा और दायित्व का बोध कराया है, जिसके लिए उन्हें युगों-युगों तक याद किया जायेगा।

सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में किया जा रहा संघर्ष जन आंदोलन का रूप ले चुका है। कार्यक्रम में अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पप्पूलाल निषाद, डॉ. मानसिंह यादव, संदीप पटेल, नरेन्द्र सिंह, जय शंकर भारतीय, राजबहादुर, डॉ. राजेश, जगदीश यादव, नाटे चौधरी, अजीत यादव, दान बहादुर मधुर, शशांक त्रिपाठी, कुलदीप यादव, गीता पासी, संतोष यादव, बेला सिंह, जीत लाल पासी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top