जम्मू, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । 2024 के संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), माई भारत के तत्वावधान में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की राजधानी जम्मू में एक विशेष पदयात्रा आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों के बीच भारतीय संविधान के सिद्धांतों और भावना के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
शैक्षणिक संस्थानों, एनएसएस और युवा सेवा एवं खेल विभाग के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम 26 नवंबर को होगा। पदयात्रा को सरकारी महिला कॉलेज (जीसीडब्ल्यू) परेड से मंत्री सतीश शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मार्च का समापन सरकारी एमएएम पीजी कॉलेज में होगा जिसमें लगभग 600 युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमाओं और उनके आस-पास के क्षेत्रों पर केंद्रित स्वच्छता अभियान शामिल है। प्रतिभागी संविधान के मूल मूल्यों को मजबूत करते हुए मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को प्रदर्शित करने वाली तख्तियाँ लेकर चलेंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा