Madhya Pradesh

संपूर्ण पश्चिम मध्य रेल में मनाया गया संविधान दिवस

संपूर्ण पश्चिम मध्य रेल में मनाया गया संविधान दिवस

जबलपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूरे भारत वर्ष में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों एवं दोनों कारखानों में 26 नवम्बर को संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शोभना बंदोपाध्याय द्वारा मुख्यालय के कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित अपर महाप्रबंधक सक्सेना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रभात, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार एवं अन्य अधिकारी एवं रेल कर्मियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए दोहराया कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ईस्वी (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top