Uttar Pradesh

जिला कारागार में मनाया गया संविधान दिवस, पालन करने की दिलाई शपथ

संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते अपर जिला जज

फतेहपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अनमोल पाल के दिशा निर्देश पर मंगलवार को जिला कारागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय सिंह-प्रथम द्वारा उपस्थित सभी लोगो को संविधान की प्रस्तावना, उ‌द्देशिका की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम संविधान का अक्षरः पालन करेंगे।

इस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए संविधान निर्माण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। न्याय रक्षक रोशनी उमराव द्वारा संविधान की मंशा के अनुरूप हम 479 बीएनएस के अधीन मुक्त किये गये बन्दियों के विषय में बताया और यह भी अवगत कराया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीन न्याय रक्षकों द्वारा प्राप्त सभी बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कर जिला कारागार से मुक्त कराया गया।

न्याय रक्षक अमित कुमार तिवारी द्वारा संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि संविधान ही सभी विधियों की मूल जनक है।

इसके अतिरिक्त जेलर अनिल कुमार व डिप्टी जेलर कृपाल सिंह द्वारा संविधान की उ‌द्देशिका के बारे में विस्तार से बताया गया कि डा० भीमराव अम्बेडकर संविधान के निर्माता कहे जाते है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजय सिंह द्वारा कर्मचारियों एवं जेल प्राधिकारियों को इसलिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कि 479 बीएनएस के अधीन मुक्त किये जाने वाले बंदियों की रिहाई के लिये किये गये प्रयास सराहनीय रहे।

कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को संविधान की मूल प्रति सप्रेम भेंट की गयी।

इस कार्यक्रम में शिव सौरभ मिश्रा, न्याय रक्षक व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, फतेहपुर, घनश्याम सिंह एवं वर्षा गुप्ता, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व प्रदीप कुमार गुप्ता, डीईओ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सलोनी श्रीवास एवं रमेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top