Uttar Pradesh

भाजपा के रहते संविधान और आरक्षण खतरे में : प्रदीप जैन आदित्य

पत्रकारों को जानकारी देते प्रदीप जैन

बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस 24 को करेंगी मार्च

झांसी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मानिक चौक में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने भाजपा को जमकर कोसा। यहां तक कि भाजपा के रहते संविधान व आरक्षण को खतरा बता डाला।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि 18 वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। समता, समानता और न्याय के डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई। यही नहीं आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा संविधान बदलने की कोशिश में लिप्त है।

प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार डॉ अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है, उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप कर रखी। यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी।

कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने बताया कि डॉ अंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है । इसी संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी दलित बाहुल्य गांव में जाकर चौपाल करेगी तथा 24 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न :11 बजे कचहरी चौराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च का शुभारंभ डॉ अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर प्रारंभ किया जाएगा। सम्मान मार्च कचहरी चौराहा से कचहरी परिसर होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा शीलू, अमीर चंद आर्य, अनिल रिछारिया, शफीक अहमद मुन्ना आदि मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top