Haryana

नारनौल के एडीआर सेंटर में पीड़ित सहायता बल का गठन

विधार्थियों को पीड़ित सहायता केंद्र के बारे में जागरूक करती अधिवक्ता गिरीबाला यादव।

नारनाैल, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र एडीआर सेंटर में पीड़ित की देखभाल व सहायता के लिए पीड़ित सहायता बल का गठन किया गया है।

मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि इसमें चिकित्सा सहायता, पुलिस स्टेशन में सहायता, कानूनी सहायता, अन्य एंजेसियों के साथ ताल मेल में सहायता, सुरक्षा योजना के तहत सहायता, पीड़िता मुआवजा योजना के तहत सहायता, कोर्ट संगत गतिविधि में सहायता, पुनर्वास में सहायता, काउंसलिंग में सहायता व पीड़ित अन्य किसी विषय पर भी सहायता या मुफ्त कानूनी सलाह व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की देखभाल व सहायता करने के लिए पीड़ित सहायता केंद्र के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिला में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल में अधिवक्ता गिरीबाला यादव ने विधार्थियों को पीड़ित सहायता केंद्र के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह जैसे विषयों पर कानूनी जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top