RAJASTHAN

कांस्टेबल भर्ती : 8 दिन बढ़ाई गई आवेदन करने की मोहलत

पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा ने किया आगाह

जयपुर, 15 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10000 पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्य उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पूर्व में 17 मई तक आवेदन करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को स्पस्ट किया है कि अब उम्मीदवार आगामी 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए इस कार्यालय की विज्ञप्ति 09 अप्रैल,2025 जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन-पत्र (online application form) राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र CSC (Common Service Centre) एंव विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई तक आमंत्रित किए गये थे।

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की समयावधि बढाई जाकर अन्तिम 17 मई के स्थान पर 25 मई 2025 तक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 8 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top