CRIME

कांस्टेबल ने मुनाफे के चक्कर में गंवाए तीस लाख रुपए

jodhpur

जोधपुर, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । लूणी थाना क्षेत्र में ठगों ने एक पुलिसकर्मी से फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी कर ली।

लूणी थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि लूणी थाने में पद स्थापित कांस्टेबल पदमाराम का संपर्क फेसबुक पर एक महिला से हुआ, जिसने बताया कि वह शेयर मार्केट में काम करती है। उसने एक व्हॉट्सएप ग्रुप में पदमाराम को जोड़ा और कहा कि शेयर की खरीद फरोख्त और आईपीओ लगाने में बड़ा मुनाफा हो सकता है। लालच में आकर 14 अक्टूबर को जिरोधा ब्रोकर अकाउंट खुलवा लिया। इसके बाद खरीद फरोख्त शुरू हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मी ने 32 लाख रुपए जमा करवा दिए। जब राशि विड्रॉल करवानी चाही तो बीस प्रतिशत टीडीएस मांगा गया। इतना ही नहीं और राशि मांगी गई, जिसके बाद कांस्टेबल को ठगी का एहसास हुआ। उसने अपने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिसकर्मी के साथ हुई ठगी मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top