Chhattisgarh

कोरबा : सड़क हादसे में आरक्षक की मौत

आरक्षक भूपेंद्र कंवर

काेरबा 8 मार्च (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। दीपका थाने में पदस्थ एक आरक्षक रात्रिकालीन ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकला था, इसी बीच रास्ते में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की देर रात बांकीमोंगरा जवाली मुख्य मार्ग पर हुआ है। मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ थे। वे कटघोरा थाना क्षेत्र के कदोरा गांव के निवासी थे। आरक्षक रात्रिकालीन ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकले थे, इसी बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक को कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आरक्षक भूपेंद्र कवर का शव को बाकीमोंगरा अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने मृतक आरक्षक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top