RAJASTHAN

ईवीएम की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

चूरू, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैनात आरएसी कॉन्स्टेबल राजकुमार नैण (42) की बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई।

दूधवाखारा थाना क्षेत्र के सिरसली गांव निवासी राजकुमार रात करीब तीन बजे ड्यूटी पर थे, तब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।

सदर थाने के हैड कॉन्स्टेबल संजय चौधरी ने बताया कि हैड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह ने राजकुमार की तबीयत बिगड़ने की सूचना तुरंत परिवार को दी। इसके बाद उन्हें डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चौधरी ने बताया कि सरदारशहर उपचुनाव की काउंटिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुई थी। इसलिए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए राजकुमार की ड्यूटी गार्ड के रूप में लगाई गई।

राजकुमार 2003 से आरएसी की ई कंपनी में सेवारत थे। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। बेटी वर्तमान में बीएससी नर्सिंग कर रही है, जबकि बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटा है। परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top