Assam

गुवाहाटी में फ्लाईओवर के नीचे मिला कांस्टेबल का शव

गुवाहाटीः फ्लाईओवर के नीचे मृत अवस्था में मिले कांस्टेबल का फाइल फोटो

गुवाहाटी, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर के लोखरा इलाके में एक फ्लाईओवर के नीचे साेमवार काे एक पुलिस कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार राजधानी के आजरा पुलिस थाने में कार्यरत राजू महतो नामक पुलिस कांस्टेबल का शव लोखरा स्थित फ्लाई ओवर के नीचे पड़ा हाेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top