Maharashtra

कांस्टेबल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई,1मार्च( हि. स.) । मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त क्षेत्र में तुलीज पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कांस्टेबल पांडुरंग विठ्ठल सगले को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल 50हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पांडुरंग ने यह रिश्वत अपने साथी पान विक्रेता आदर्श सुनील गुप्ता के माध्यम से उसकी दुकान पर स्वीकार की थी। इसलिए ब्यूरो ने क्रमशः दोनों पर कार्यवाही की है।

ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से आज बताया कांस्टेबल पांडुरंग ने शिकायतकर्ता से एम डी की बिक्री करने के बदले में 50, हजार रुपए का हफ्ता या किस्त मांगी थी।इसकी शिकायत 25फरवरी 2025को ठाणे ब्यूरो को की गई थी।

इस मामले में शिकायतकर्ता से कांस्टेबल पांडुरंग ने 27 फरवरी को फिर से पचास हजार रुपए की राशि अपने साथी आदर्श गुप्ता की पान की दुकान पर पहुंचाने के लिए कहा था।इसके बाद शिकायतकर्ता जब 28फरवरी 2025को पान मसाले की दुकान पर 50हजार रुपए की रिश्वत आदर्श गुप्ता को दे रहे थे ठाणे ब्यूरो द्वारा आदर्श गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।इसके बाद ब्यूरो ने तुलीज पुलिस स्टेशन से कांस्टेबल पाडुरंग विठ्ठल सगले को भी हिरासत में लिया गया।यह कार्यवाही ब्यूरो के ठाणे पुलिस अधीक्षक सुनील लोखंडे के मार्गदर्शन में की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top