CRIME

सिपाही ने लगाया आरोप, एसओ के छुट्टी नहीं देने से उसकी पत्नी की हुई मौत

सिपाही प्रदीप सोनकर

बलिया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सिकन्दरपुर थाना में तैनात सिपाही ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष द्वारा अवकाश नहीं दिए जाने के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष को लिखा छुट्टी का आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी विक्रांत वीर ने इसकी जांच सीओ सिकन्दरपुर को सौंपी है।

आरोप हैं कि सिकंदरपुर थाना पर तैनात प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सिपाही प्रदीप सोनकर ने 27 जुलाई को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक से मिलकर अपनी पत्नी की खराब तबीयत का हवाला देकर छुट्टी मांगी थी। उसे छुट्टी नहीं मिली। इधर उसकी पत्नी की तबीयत और बिगड़ गई, जिसे प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर 29 जुलाई को घर के लिए निकला, तब तक उसकी पत्नी की मौत हो गई। उसकी पांच माह की एक बेटी भी है। इस घटना से मर्माहत सिपाही का रो-रोकर हाल बेहाल है।

सिपाही प्रदीप सोनकर ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एक पत्र एसपी को लिखा है जो शुक्रवार काे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि छुट्टी मांगने पर उसे थानाध्यक्ष ने छुट्टी न देकर डांटकर भगा दिया। यदि समय से उसे अवकाश मिल गया होता तो वह अपनी पत्नी का इलाज करा लेता। जिससे उसकी जान बच जाती। उसने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की जान गई है।

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि छुट्टी न मिलने के कारण प्रतापगढ़ निवासी सिपाही की पत्नी की बीमारी से मौत के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी हुई है। सिपाही द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सीओ सिकंदरपुर को निर्देश दिया गया है। वे मौके पर पहुंच रहे हैं। सभी तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसके बाद उचित कार्रवाई होगी।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top