
हरदोई, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । हरदोई और कौढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच अराजकतत्वों ने रेल पटरी पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर योग नगरी दून एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। योग नगरी दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। इसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिससे महकमें में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र इलाके में लखनऊ मुरादाबाद डाउन ट्रैक पर शनिवार को कौढ़ा और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डर रख गया। इस दौरान डाउन ट्रैक से गुजरने वाली योग नगरी दून एक्सप्रेस (13010) के चालक ने ट्रैक पर पत्थर के बोल्डर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। अचानक लगे ब्रेक पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, गार्ड ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, ट्रैक के पास बिलग्राम थाना इलाके के कन्हरी गांव का 15 साल का एक किशोर और सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव के एक 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े थे। दोनों को ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर रेलवे गेटमैन को साैंप दिया, जिन्हें बाद उसे रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
