HEADLINES

सूरत में कीम स्टेशन के समीप ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश

Attempt to derail train near Kim station in Surat

– कीम-कोसांबा रेलवे ट्रैक को जोड़ने वाले 71 ताले हटाए गए

सूरत/अहमदाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज फिर से एक बार देश में रेलवे कीमैन की सतर्कता से ट्रेन हादसा होने से बच गया। गुजरात में सूरत के कीम स्टेशन के पास ट्रेन को बेपटरी करने की गंभीर साजिश का खुलासा हुआ है। अज्ञात व्यक्तियों ने शुक्रवार रात रेल पटरियों पर लगी फिश प्लेटों को खोल दिया और रेलवे पटरियों को जोड़ने वाले 71 ताले भी हटा दिए थे। इस घटना को लेकर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।

रेलवे के बड़ौदा डिवीजन के कीम स्टेशन के पास जिस लाइन पर इस साजिश को अंजाम दिया गया, वह अप लाइन है, यानि उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनें इसी ट्रैक से होकर गुजरती हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के अप ट्रैक की फिश प्लेट को खोलकर ट्रैक पर रख दिया था। स्थानीय लोगों ने यह सूचना कीम स्टेशन के उप अधीक्षक को दी, जिन्होंने समय रहते कीमैन सुभाष कुमार को सतर्क कर दिया। इसके बाद ट्रैक की जांच की गई तो पता चला कि किसी ने ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची थी।

सूचना मिलते ही सुभाष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया और ट्रेन की आवाजाही रोकने का अनुरोध किया। उस वक्त ट्रेन संख्या 12910 आ रही थी, जिसे लाल झंडी दिखाकर रोका गया। इसके बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया गया। ट्रेन को केएसबी मेन लाइन पर 05:27 बजे रोका गया। ट्रैक की मरम्मत कराई गई और परिचालन फिर से शुरू किया गया।

(Udaipur Kiran) /हर्ष शाह

Most Popular

To Top