Haryana

हिसार: विद्यार्थियों के रूझान को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बढ़ाई सीटें : नरसी राम बिश्नोई

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

बढ़ी सीटों के लिए ​चौथी काउंसलिंग 7 को

हिसार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के विभिन्न कोर्सिज में रिक्त/बढ़ी हुई सीटों पर दाखिलों के लिए चतुर्थ काउंसलिंग 7 अगस्त को होगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों के दाखिलों के प्रति रुझान को देखते हुए इंटेग्रेटिड बीएससी (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च)-एमएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस) कोर्स में 20 तथा इंटेग्रेटिड बीकॉम-एमकॉम कोर्स में पांच सीटें बढ़ाई गई हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सिज में रिक्त/बढ़ी हुई सीटों पर काउंसलिंग संबंधित विभागों में सात अगस्त को सुबह 10 बजे होगी।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के कोर्सिज में दाखिले के लिए आवेदन किया हुआ है, वे इन सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग में दाखिला फीस व शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों के साथ भाग ले सकते हैं। सीटों की संख्या विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top