मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर के ब्रह्मचारी कुआं स्थित एक गेस्ट हाउस में समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला मंगलवार को आयोजित की गई। उप शिक्षा निदेशक राज्य परियोजना नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाना है। दिव्यांगजनों के पास मन की आंख होती है। विशेषज्ञ समेकित शिक्षा अरविंद कुमार अस्थाना, मनोविज्ञान प्रयोगशाला प्रयागराज संजय कुशवाहा और एडी बेसिक शेषबाला वर्मा ने विचार व्यक्त किया।
मंडलीय समन्वयक एमडीएम राकेश तिवारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा केशराज सिंह व भदोही रश्मि मिश्रा ने समर्थ एप के बारे में बताया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रविकांत द्विवेदी और राज्य पुरस्कार प्राप्त नीतू यादव को सम्मानित किया गया। संचालन बीइओ रवींद्र शुक्ला ने किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा