
सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी थाना घेराव कर रविवार को प्रदर्शन किया। बाद में कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने सिलीगुड़ी थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
दरअसल, स्कूल सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में तीन अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बर्खास्त किए गए बंगाल के 26 हजार शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों में से इन शिक्षकों को पुलिस ने लात-घूसों और डंडों से पीटा था। जिसके विरोध में कांग्रेस ने रविवार को पुलिस थानों पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इस क्रम में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
दार्जलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण वास्तविक शिक्षकों को पीड़ित होना पड़ा तथा पुलिस द्वारा उन पर क्रूर हमले से लोगों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ा। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से पुलिस की बर्बरता कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
