जोधपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बिजली दरों में वृद्धि, बिजली-पानी की अनियमित सप्लाई एवं कटौती, बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जोधपुर जिला देहात व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। बाद में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल को राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश में बढ़ती महंगाई, नियमित बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं होने सहित दूसरी मांगों को लेकर आज कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज की वसूली को फिर से लागू कर दिया गया हैं। डिस्कॉम ने दो सौ यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं की मिल रही छूट बंद कर दी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज में छूट प्रदान की थी। साथ ही वोल्टेज उतार-चढ़ाव की समस्या से घरेलू विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे सैकड़ों परिवारों का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। वहीं जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण प्रदेश के विभिन्न शहर की कॉलोनियों एवं गांवों में पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही हैं। कॉलोनियों में निवासरत् आमजन महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था को लागू करवाने में विफल रही हैं। लचर कानून व्यवस्था से प्रदेश में जानलेवा हमले, चोरी, डकैती आदि अपराधों की संख्या में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही हैं। इस दौरान पूर्व विधायक मनीषा पंवार, शहर कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी और देहात जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल, महिला देहात जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप