अहमदाबाद, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले दो साल के दौरान मोरबी ब्रिज दुर्घटना से लेकर राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों को न्याय दलाने के लिए कांग्रेस गुजरात में न्याय यात्रा निकालेगी। गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ओर से 9 अगस्त से यात्रा की शुरुआत मोरबी से होगी और 22 अगस्त को गांधीनगर में इसका समापन होगा। मोरबी से लेकर गांधीनगर तक करीब 300 किलोमीटर की इस यात्रा में राहुल गांधी व प्रियंका समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
राजीव गांधी भवन में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय प्रमुख लालजी देसाई ने कहा कि मोरबी से यात्रा शुरू होकर राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद होते हुए गांधीनगर जाएगी। यात्रा में कांग्रेस की ओर से एक घड़ा भी रखा जाएगा, जिसमें लोगों की शिकायतों और समस्याओं का भी संग्रह किया जाएगा।
यात्रा में 100 के करीब लोग शामिल होंगे, वहीं रोजाना 20 से 25 किलोमीटर की पदयात्रा की जाएगी। मोरबी से गांधीनगर तक की इस यात्रा में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। वडनगर के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश