Uttrakhand

कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा दूसरे दिन ऋषिकेश से रवाना

श्री केदारनाथ बचाओ पदयात्रा

ऋषिकेश, 25‌ जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण के खिलाफ केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा निकाली है। दूसरे दिन यात्रा ऋषिकेश स्थित कबीर चौरा आश्रम पहुंची। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दूसरे दिन की यात्रा का शुभारम्भ किया।

करण माहरा ने कहा कि श्री देव सुमन ने अपने छोटे से जीवनकाल में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनकी कार्यकुशलता के कारण ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें बंगाल में चल रही समस्याओं के समाधान के लिए वहां भेजा था। टिहरी की क्रांति में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित केदारनाथ धाम ट्रस्ट ने एक बारकोड जारी किया है, जिस पर श्रद्धालु दान स्वरूप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रस्ट वालों का कहना है कि केदारनाथ धाम का पूरा पुण्य आप दिल्ली में बैठकर भी ले सकते हैं। प्राचीन काल से भारत में पंच केदार चले आ रहे हैं। क्या पंच केदार के बाद कोई छठा केदार हो सकता है। यह हमारे धर्मों में हमारी सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ है l

केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा के दूसरे दिन विधायक ममता राकेश, लखपत बुटोला, मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ललित फर्शवान, ओम गोपाल, महेंद्र नेगी, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, राजपाल बिष्ट आदि वरिष्ठ नेताओं के साथ महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, मोहित उनियाल, जयेंन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, शैलेन्द्र बिष्ट, गोदावरी थपली, सेवादल के अध्यक्ष हेमा पुरोहित, अभिनव थापर, जिला अध्यक्ष उत्तम असवाल, राकेश राणा, प्रदीप थपलियाल, विजय गुनसोला, चंदन पंवार, वीरेंद्र कंडारी, संजय भारद्वाज, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, रुकम पोखरियाल, बृज भूषण बहुगुणा, जयपाल बिट्टू सरोजनी थपलियाल, सरोज देवराड़ी, कमलेश शर्मा, बंधना नेगी, बैसाख पयाल, नवनीत सती, गिरीश पपनेह, बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top