Uttrakhand

सनातन विरोधी रहा है कांग्रेस का इतिहास, केदारनाथ धाम पर सियासत अक्षम्य : आशा नौटियाल

सनातन विरोधी रहा है कांग्रेस का इतिहास, केदारनाथ धाम पर सियासत अक्षम्य : आशा नौटियाल

देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा की आड़ में कांग्रेस अपनी गुटबाजी छिपाने की नाकाम कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बटी हुई है। ऐसे में एक-दूसरे से आगे निकलने की पार्टी नेताओं में होड़ लगी है। कांग्रेस पार्टी का सनातन विरोधी इतिहास रहा है। ऐसे में कांग्रेस की यात्रा को जनता का कोई समर्थन नहीं है। कांग्रेस अपने वर्चस्व के लिए सनातन को बदनाम करने की कोशिश करती रही है।

आशा नौटियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अपने वर्चस्व के लिए सनातन धर्म को बदनाम करने के कुचक्र रच रहे हैं। कांग्रेस की यात्रा को जनसमर्थन न मिलने की वजह से पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं और सनातन विरोधी बयान देते रहे हैं। आशा नौटियाल का कहना है कि केदारनाथ धाम शिव का जागृत स्वरूप है। जहां के लिए दुनिया भर के सनातन अनुयायियों की अटूट आस्था है उस पवन धाम के लिए दुर्भाग्य से कांग्रेस राजनीतिक यात्रा निकाल रही है। उनका कहना है कि सभी को मालूम है कि केदारनाथ विधानसभा के लिए उप चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस उप चुनाव के लिए मीडिया की सुर्खियां बटोरना चाहती है। उन्होंने कहा कि करन माहरा केदारनाथ धाम को सियासी और निजी स्वार्थ के लिए घसीट रहे हैं। इसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ धाम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जूता पहनकर गए थे। सनातन के अपमान का वह दृश्य दुनिया कभी भूल नहीं सकती। हरीश रावत ने आपदा की धनराशि से 12 करोड़ रुपये से केदारनाथ धाम के लिए फिल्म बनवाने का काम कराया था। लाखों रुपये कांग्रेस पार्टी बर्बाद कर चुकी है। काम कुछ नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top