Assam

राभा हाजोंग के लिए कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार

गुवाहाटी, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । आगामी राभा हाजोंग स्वायत्त परिषद चुनाव की देखरेख के लिए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री प्रणय राभा की अध्यक्षता में ‘राभा हाजोंग ऑटोनॉमस काउंसिल कोऑर्डिनेशन कमेटी’ का गठन किया है।

गुवाहाटी के राजीव भवन में आज आयोजित एक आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव चिह्न के साथ राभा हाजोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में भाग लेगी। पार्टी ने 36 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। चुनाव प्रचार के तहत 16 से 28 फरवरी तक इन 36 क्षेत्रों को आठ भागों में विभाजित कर सभाएं आयोजित की जाएंगी।

इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में प्रणय राभा के अलावा विधायक यादव स्वर्गीयारी, विधायक एके राशिद आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालीराम राभा, रंजन राभा, खलीलुर रहमान, उमेश डेका और कांग्रेस के ग्वालपाड़ा जिला प्रभारी मेहदी आलम बोरा उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top