– कांग्रेस पदाधिकारी बोले उप्र में फैल रही सरकारी अराजकता के विरोध में करेंगे प्रदर्शन
मुरादाबाद, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर कांग्रेस की तरफ से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर रविवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कियागया हैं। जिसमें जिले के सभी ब्लॉकों व महानगर के सभी वार्डों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाने की घोषणा जिला व महानगर अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से की।
महानगर कांग्रेस कमेटी के चौमुखापुल कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि उप्र में फैल रही सरकारी अराजकता के विरोध में कांग्रेसी 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरेगी। पूरे प्रदेश के सभी जनपदों से कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचने के निर्देश प्रदेश इकाई ने दिये हैं। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष अजय राय करेंगे। महानगर अध्यक्ष ने महानगर के सभी वार्डाें से भीड़ ले जाने की घोषणा पत्रकारों के समक्ष की। इस दौरान सुधीर पाठक, असद मौलाई, अफजल साबरी, शिवराज गुजर, अनुराग शर्मा, मो हनीफ, अदनान खा आदि भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल