Uttar Pradesh

कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल गृह मंत्री के इस्तीफे की करी मांग

जुलूस निकालकर विरोध जताते कांग्रेसी

कानपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव आम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के सहारे कांग्रेस जनता के बीच पैठ बनाने में जुटी है। इसी को लेकर शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा हाथों में झंडा और बाबा साहब का चित्र में लेकर नारेबाजी करते हुए चेतना चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला गया। कांग्रेसियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि देश बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा। वहीं कांग्रेसियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर गृहमंत्री के इस्तीफे की भी मांग करी है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी ने कहा कि समस्त हिंदुस्तान का जनमानस अपने देश के संविधान के निर्माता और देश के सभी नागरिकों को समानता, न्याय, अभिव्यक्ति की आजादी, सुरक्षित जीवन जीने के लिए व मजबूत लोकतंत्र के रुप में देश चलाने के लिए राष्ट्र ग्रंथ के रूप में संविधान देने वाले भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की कांग्रेस मांग कर रही है और इस्तीफा न देने पर जिला स्तर पर अब विरोध दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री माफी नहीं मांगते तो यह विरोध और तेज होगा। पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव दरियाबादी ने कहा कि राहुल गांधी के साथ संसद में जाने से रोकने पर धक्का मुक्की की गई। इसके बाद उन्ही पर फर्जी मुकदमा कराकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसा अन्याय देश की आजादी के बाद कभी देखने को नहीं मिला है।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, मनीष बाजपेई, लल्लन अवस्थी, पवन गुप्ता, विकास अवस्थी, हरीश गुप्ता, दिलीप बाजपेई, महेश मेघानी, संजीव मिश्रा, अवनीश सलूजा,आसिफ इकबाल, संजय दीक्षित डब्बू, इस्लाम सिद्दीकी, विशाल सोनकर आदि मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top