Madhya Pradesh

मुरैना: जल भराव की समस्या को लेकर कांग्रेसी धरने पर बैठे

सड़क पर भरे पानी में बैठे कांग्रेसी

मुरैना, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । बैरियर से जौरा रोड पर स्थित सोलंकी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर जल भराव की समस्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी धरने पर बैठ बीच सड़क पर भरे पानी में ही धरने पर बैठ गए। धरना देने के बाद कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।

नेशनल हाईवे 552 पर कई सालों से जल भराव की समस्या है। बीच सड़क पर काफी लंबे चौड़े क्षेत्रफल में पानी भरा होने की वजह से लोगों को आवागमन संबंधी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आसपास के मुहल्लों में रहने वालों द्वारा प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आज मंगलवार को सुमावली से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार व कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा अपने कांग्रेसी समर्थकों के साथ सड़क पर भरे हुए पानी में धरने पर बैठ गए। कांग्रेसियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बता दें कि जोरा रोड पर पानी भरने के कारण गड्ढे अधिक हो गए थे, जिस कारण कई किसानों के गल्ला से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी पलट चुकी हैं और कई वाहन चालक भी चोटिल हो चुके हैं। जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा निराकरण नहीं किया गया । जिसके बाद कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर कीचड़ में बैठकर धरना प्रदर्शन किया और 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया के एमएस रोड से मुरैना गांव तक अति शीघ्र रोड का निर्माण कार्य कराया जाए और नाले की साफ सफाई तत्काल कराई जाए। नल जल योजना के द्वारा डाली गई पाइपलाइन का रिनोवेशन का कार्य नहीं किया गया, उसको भी तत्काल कराया जाए। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर

Most Popular

To Top