Uttrakhand

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लगाया आरोप 

कांग्रेस चिन्ह।

नई टिहरी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कांग्रेस कमेटी ने देवप्रयाग विधानसभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की डाक व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने का आरोप लगाया है।

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेज कर इसका संज्ञान लिए जाने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के अनुसार डाकघरो में ऐसे युवाओ को नियुक्ति की गयी है जिन्हें प्रतिशत तक निकालना नहीं आ रहा है। उनके अनुसार उत्तराखंड के योग्य युवा बेरोजगार घर में बैठे हैं। जबकि डाकघरों में बाहरी प्रदेशों के युवाओ को सिर्फ सिफारिश पर नियुक्ति दे दी गयी है। इसके चलते विधान सभा देवप्रयाग के युवाओ में भारी रोष बना है।

कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस के अनुसार डाकघरों में हरियाणा व राजस्थान के युवाओं को बिना परीक्षा के ही नियुक्ति दे दी गयी है। मुख्यमंत्री धामी से इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष शशिप्रकाश भट्ट, डॉ जेपी उनियाल, राजेंद्र भंडारी, मंगल सिंह रौथाण, गणेश झल्डियाल , गिरीश कुमार आदि कांग्रेसी भी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top