मंदसौर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिलें के मल्हारगढ़ में सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ लगातार गांव – गांव में हस्ताक्षर अभियान चला रही है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर पिलामोजेक इल्लियों का प्रकोप बहुत ज्यादा है जिससे पत्ते पीले हो गये है इल्लियों ने पत्ते छलनी कर दिए है अफलन की स्थिति भी है। शर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि राजस्व विभाग की टीमें गठित कर क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन बगैर भेद – भाव के कर के किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि फसले रोगग्रस्त होने से उत्पादन पर भी असर पड़ेगा, इस समय किसान की माली हालत काफी खराब है किसानों को उनकी उपज का लागत मूल्य नही मिल रहा है।
सोयाबीन के भाव 8 हजार रुपये किये जाने की मांग को लेकर अब तक 4905 महिलाओं के व किसानों ने अपने हस्ताक्षर कर इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। सोयाबीन के भाव 8 हजार हो इसको लेकर कांग्रेसजनों ने ग्रिड बालाजी पर सरकार की सद्बुद्धि को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया