
धमतरी, 25 मई (Udaipur Kiran) । झीरम घाटी माओवादी हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और बलिदानी सुरक्षा बल के जवानों को 25 मई बलिदानी दिवस पर राजीव भवन में कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं को याद किया।
रविवार को राजीव भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा झीरम घाटी माओवादी हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस नेता नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार एवं सहित अन्य नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के माओवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को फिर से शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की हमारे शीर्ष नेतृत्व की षड्यंत्रकारी तरीके से 2013 में माओवादी हमले में हत्या कर दी गई थी। परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने प्रदेश की जनता से सीधे संपर्क करने निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार समेत वरिष्ठ कांग्रेसी और जवानों ने माओवादी हमले में अपने प्राण न्यौछावर किये थे। जिन सपनों को लेकर हमारे नेता जनता के बीच जाकर काम करते हुए अपने अपने प्राणों की बलि दी थी। उन सपनों को पूरा करने का एक प्रयास भूपेश बघेल सरकार के द्वारा किया गया। हमारे दिवंगत नेताओं के समृद्ध छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है। पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा की बलिदानियों के पद चिन्हों में चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। छत्तीसगढ़ के प्रथम पंक्ति के नेताओं की जघन्य हत्याकांड पूरे देश के कांग्रेसियों के लिए अपूरणीय क्षति है। और इस क्षति की भरपाई कांग्रेस पार्टी कभी नहीं कर पाएगी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, आलोक जाधव, आंनद पवार, ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा, गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, विक्रांत पवार, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, आशुतोष खरे, अविनाश मरोठे, तारिक रजा कादरी, गीतराम सिन्हा, नमन बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
