मीरजापुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर आम जनता को राहत पहुंचाई। उन्होंने अल्पमत की सरकार चलाते हुए ऐतिहासिक कार्य किए, जिससे उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।
शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक महान अर्थशास्त्री को खो दिया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने इसे कांग्रेस पार्टी और देश के लिए गहरा आघात बताया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने डॉ. सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सूचना का अधिकार, मनरेगा, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं को लागू किया गया, जिनसे लाखों लोगों को लाभ मिला।
सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपचंद जैन, अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, राम श्रृंगार दूबे, शिव शंकर पांडेय, रितेश मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव, संतोष यादव, राकेश त्रिपाठी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा