
धमतरी, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्रवाई के विरोध में धमतरी में एक मार्च को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाने और तीन मार्च को पुनः ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है। इस कार्रवाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करने के मामले को लेकर विरोध जताया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से जो सवाल किया उससे साफ हो रहा था कि ईडी की मंशा कांग्रेस पदाधिकारी को प्रताड़ित करना है। प्रभारी महामंत्री कांग्रेस भवन निर्माण से संबंधित ईडी के सवालों का जवाब देने गए थे, फिर उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा क्यों मांगा गया।
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी जेल में डाल दिया गया है। उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।अब तक पुलिस कुछ भी पेश नहीं कर पाई है। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने मेें जुटी है। हम मजबूत बनकर उभरेंगे जब हम अंग्रेजों से नहीं डरते थे, तो हम उनसे (भाजपा) क्यों डरें। इस तरह के कृत्यों से पार्टी नेताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा। देश के महाराष्ट्र मे नवाब मलिक, नारायण राणे का जमीन घोटाला, हिमंत बिस्वा शर्मा का असम में शारदा घोटाला, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल राय का नारदा स्टिंग सहित अनेक बड़े-बड़े घोटालेबाज भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात बड़े-बड़े पदों में आसीन है।
इस दौरान मोहन लालवानी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, विजय देवांगन पूर्व महापौर, आनंद पवार पूर्व पीसीसी सचिव, सलीम रोकड़िया जिला कोषाध्यक्ष, कविता बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर, डीहूराम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मगरलोड, नरेंद्र सोनवानी अध्यक्ष युवा कांग्रेस, हितेश गंगवीर अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस, वरिष्ठ नेता रामनाथ यादव, योगेश लाल, आनंद पवार, दीपक सोनकर, विशु देवांगन, रामेश्वरी कोसरे, पारशमनी साहू, खिलेंद्र ध्रुव सदस्य जनपद सदस्य, राजेश ठाकुर, राजेश पांडये, प्रतिमा कोसरे पूर्व पार्षद, विक्रांत शर्मा पूर्व एलल्डरमेन, जिला सचिव विक्रांत पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
