वाराणसी,04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्राचीन शीतला घाट पर मां गंगा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दुग्धाभिषेक किया। मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ पर घाट पर जुटे कांग्रेस के नेताओं ने मां गंगा की विधिवत आराधना कर काशीवासियों के सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रध्वज की तरह ही राष्ट्रीय नदी मां गंगा का समुचित आदर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की परम्परा व धरोहरों की सच्ची हितैषी है। जब भी मौका आया पार्टी ने इसे अपने कार्यों से साबित किया। महानगर महासचिव और कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार आस्था के नाम पर खिलवाड़ कर रही है। काशी के वास्तविक गंगा पुत्रों(निषादों)के सामने क्रूज चलवा कर आजिविका का संकट खड़ा किया जा रहा है। गंगा को प्रदूषित करने का ठेका क्रूज संचालकों को दिया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि माँ गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए वर्ष 2008 में चार नवम्बर को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देवनदी गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। तत्कालीन यूपीए सरकार ने अपना वादा पूरा कर मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर भारत का मान बढ़ाया। दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, डॉ राजेश गुप्ता, राजकुमार सोनकर, किशन यादव आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी