Uttrakhand

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया याद

हल्द्वानी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के उपाध्यक्ष इंदर पाल आर्य के आवास, बागजाला गौलापार में महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंवरपुर के अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इंदर पाल आर्य ने दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने महान नेताओं से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों और संघर्षों को याद रखते हुए समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा को अपनाना चाहिए।

जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा ने महात्मा गांधी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए उनका संघर्ष प्रेरणादायी रहा है। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा की राह दिखाई, जिससे हमें आज भी प्रेरणा लेनी चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर सादगी भरा जीवन जिया और अपने समर्पण से देश की सेवा की।

इस अवसर पर विपिन राज, पूरन धरयाल, जगदीश, कमलेश शर्मा, विनय कुमार, कोमल आर्य, श्याम लाल तिवारी, राकेश आर्य, अक्कू आर्य, हेमंत कुमार, हिमांशु सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top