HEADLINES

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में हाथ को मिला साथ
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में हाथ को मिला साथ, बाजी मार गई कांग्रेस
बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में हाथ को मिला साथ, बाजी मार गई कांग्रेस, जश्न का माहौल

देहरादून, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस बाजी मार गई है। दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है। जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यालयों पर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत की खुशी में राजवीर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर नारे लगाए।

बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5224 मतों से तो मंगलौर में कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन 422 वोटों से चुनाव जीते हैं।

बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला को 28161 वोट, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को 22937 वोट, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी को 494, निर्दलीय उम्मीदवार नवल किशोर खाली को 1813 वोट मिले हैं। नोटा को 823 मत पड़े।

मंगलौर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट तथा भाजपा के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 31305 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे बसपा उम्मीदवार उबेर्दुर रहमान को 19559 वोट मिले हैं। निर्दलिय उम्मीदवार विजय कुमार कश्यप को 351 वोट, निर्दलिय उम्मीदवार दीपक कुमार को 314 वोट मिले, जबकी नोटा को 237 मत पड़े।

मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए गत 10 जुलाई को मतदान हुआ था। इन सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की कड़ी टक्कर थी। यह टक्कर शनिवार को मतगणना में भी दिखी, लेकिन अंत में कांग्रेस बाजी मार गई।

बदरीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। इस्तीफा के बाद भंडारी भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने भंडारी पर बदरीनाथ सीट के लिए बाजी लगाई थी। वहीं मंगलौर विधानसभा सीट बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top