देहरादून, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने का कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के सबसे संपन्न और विकसित जिले का अस्पताल स्वयं नहीं चला पा रही है तो राज्य के पर्वतीय जनपदों के दूर दराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उच्च स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों का क्या हाल होगा।
श्री धस्माना ने कहा कि किसी भी राज्य की कल्याणकारी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य व सुरक्षा होती है किंतु आज प्रदेश में जहां सरकारी शिक्षा का बुरा हाल है।
प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार के इस फैसले का ना केवल प्रेस के माध्यम से बल्कि सड़क से सदन तक डट कर विरोध करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल शारदा विश्विद्यालय से हुए करार को निरस्त करने की मांग की।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के राजनैतिक सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव नवीन जोशी, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर, सोशल मीडिया के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार