Uttar Pradesh

20 सितम्बर से सभी ब्लॉकाें पर श्रमशील जातियों को सम्मानित करेगी कांग्रेस

कांग्रेस की बैठक

लखनऊ, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग तथा फिशरमैन कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में भागीदारी न्याय सम्मेलन (जातिगत जनगणना-हक़ है हमारा) आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव, फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन देवेंद्र निषाद संयुक्त रूप से की तथा कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन जितेंद्र पटेल ने किया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, सांसद राकेश राठौर, सांसद तनुज पुनिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव, की गरिमामयी उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और फिशरमैन कांग्रेस द्वारा 20 सितम्बर से लेकर दो अक्टूबर तक लगातार प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों जैसे मोची, बढ़ई, नाई, धोबी, कहार, धरकार, सफाईकर्मी, बाल्मीकि, ठठेरा, कुजड़ा आदि के सम्मान में कार्यक्रम और जातिगत जनगणना के पक्ष में अलग-अलग ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रतियोगिता आयोजित करने का कार्यक्रम लांच किया गया।

इस अवसर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से वँचित जातियों के भागीदारी से जुड़े मुद्दे जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे और संस्थागत सर्वे को अपनी मुख्य नीति अपनाया है उसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत के साथ अपने अपने क्षेत्र में काम करेगा। पिछड़े वर्ग के साथ लगातार अत्याचार पर मंगेश यादव और इंदल पटेल की हत्या का उदाहरण देते हुए बीजेपी सरकार को कांग्रेस अध्यक्ष ने घेरा। जौनपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंगेश यादव के परिवार को डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने पर अजय राय ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी द्वारा लगातार पिछड़े दलित अल्पसंख्यक आदिवासियों के साथ होने वाले अन्याय पर आवाज बुलंद करने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। बाराबंकी संसद तनुज पुनिया ने कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए सामाजिक न्याय के मुद्दे और वँचित जातियों के समस्याओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लगातार लिखने पढ़ने और सड़क पर आंदोलन के लिए अपील किया और 11 सितम्बर, 1989 के ऐतिहासिक दिन पर राजीव ज़ी द्वारा संसद में पारित एससी-एसटी एक्ट के लिए उन्हें याद किया।

संगठन महासचिव अनिल यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना मात्र जातियां गिनने का कार्यक्रम नहीं है और ना ही यह किसी खास वर्ग के फायदे या नुकसान से जुड़ा मसला है,बल्कि हर वर्ग से वँचित जातियों की सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति के साथ साथ देश के संसाधनों की भागीदारी से जुडी कमियों को दिखाने का एक्स-रे है।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top